वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में श्री सीमेंट (Shree Cement) के मुनाफे में 41.58% बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 235.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 333.33 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान सीमेंट उत्पादक कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,112.44 करोड़ रुपये से 8.70% वृद्धि के साथ 2,296.23 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 16.2% बढ़ कर 569.60 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 1.48% घट कर 24.8% रहा।
उधर बीएसई में श्री सीमेंट का शेयर 19,474.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली मजबूती के साथ 19,660.00 रुपये पर खुला और 19,842.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 37.05 रुपये या 0.19% की मजबूती के साथ 19,511.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)
Add comment