ऐम्टेक ऑटो (Amtek Auto) का शेयर 5% की मजबूती के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
खबर है कि अमेरिका में स्थित लिबर्टी हाउस और हेज फंड डेक्केन वैल्यू इन्वेस्टर्स कर्ज में डूबी ऐम्टेक ऑटो का अधिग्रहण करने की दौड़ में सबसे आगे सामने आयी हैं। इसी खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है। खबरों के अनुसार ऐम्टेक ऑटो के लेनदार सौदे के बारे में चर्चा करने के लिए अगले हफ्ते बैठक करेंगे।
बीएसई में ऐम्टेक ऑटो का शेयर गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 28.00 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में ही 29.40 रुपये पर पहुँचने के बाद करीब 1 बजे भी यह 1.40 रुपये या 5% की वृद्धि के साथ 29.40 रुपये के ऊपरी सर्किट भाव पर है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment