
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों के लिए ब्रांडेड ऑयल पेश किये हैं।
ऑन तथा ऑफ रोड ऐप्लिकेशन सेगमेंट के लिए कंपनी की उत्पादन श्रेणी में इंजन ऑयल, गियर ऑयल और रियर ऐक्सल ऑयल शामिल हैं। चार वेरिएंट में उपलब्ध ये बेहतरीन ऑयल विशेष तौर से न्यू जनरेशन इंजनों के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए पेश किये गये हैं।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स 436.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 438.70 रुपये पर खुला और 439.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 430.30 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.40 रुपये या 1.01% की कमजोरी के साथ 431.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)
Add comment