खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती इन्फ्राटेल, माइंडट्री, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक और टीसीएस शामिल हैं।
भारती इन्फ्राटेल - कंपनी का तिमाही मुनाफआ साल दर साल आधार पर 6% घट कर 585 करोड़ रुपये रह गया।
माइंडट्री - आईटी कंपनी का मुनाफा 103 करोड़ रुपये से बढ़ कर 142 करोड़ रुपये रहा।
श्रेई इन्फ्रा - कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ कर 105 करोड़ रुपये रहा।
पूर्वांकरा - कंपनी सस्ते आवासों में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
हिंदुस्तान यूनिलीवर - 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 28% बढ़त के साथ 1,326 करोड़ रुपये रहा।
एचसीएल टेक - कंपनी ने 43,520 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
ऐक्सिस बैंक - सभी अवधियों के लिए बैंक ने एमसीएलआर में 5 आधार अंकों का इजाफा किया।
वरुण बेवरेजेज - बिहार राज्य में पेप्सिको इंडिया की फ्रेंचाइजी अधिकार प्राप्त करेगी।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी के 50 करोड़ डॉलर के मसाला बॉन्ड के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली।
टीसीएस - टीसीएस ने अमेरिकी कंपनी श्योर के साथ साझेदारी का विस्तार किया। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)
Add comment