साल दर साल आधार पर 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का मुनाफा 3.87% घटा।
2016 की इसी तिमाही में 2,320 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2,230 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस दौरान हिंदुस्तान जिंक की कुल आमदनी 5,975 करोड़ रुपये से 3.93% बढ़त के साथ 6,220 करोड़ रुपये रही। इस बीच कंपनी का एबिटा 18% की वृद्धि के साथ 3,261 करोड़ रुपये, जिंक बिक्री 8% अधिक 4,433 करोड़ रुपये, लीड बिक्री 21% बढ़ कर 788 करोड़ रुपये और सिलवर बिक्री 7% बढ़त के साथ 519 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 323.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 323.00 रुपये पर खुला औऱ 303.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 13.40 रुपये या 4.15% की कमजोरी के साथ 309.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)
Add comment