
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, सीएंट, टेक महिंद्रा, बायोकॉन, रिलायंस इंडस्ट्रीज औऱ आईटीसी शामिल हैं।
भारती एयरटेल - कंपनी का शुद्ध लाभ तिमाही दर तिमाही आधार पर 11.1% घट कर 305 करोड़ रुपये रह गया।
जुबिलेंट इंडस्ट्रीज - सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा 5.5 करोड रुपये से घट कर 2.2 करोड़ रुपये रह गया।
सीएंट - तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर 2017 में सीएंट का मुनाफा 20.6% घट कर 87.1 करोड़ रुपये रह गया।
टेक महिंद्रा - टेक महिंद्रा अमेरिकी कंपनी ऐल्टियोस्टार की 17.5% हिस्सेदारी खरीदेगी।
स्वान एनर्जी - कंपनी के बोर्ड ने क्यूआईपी के जरिये धन जुटाने की मंजूरी दी।
टोरेंट फार्मा - टोरेंट फार्मा ने बायो फार्मा का अधिग्रहण किया।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन 2,000 करोड़ रुपये के मसाला बॉन्ड्स जारी करेगी।
बायोकॉन - बायोकॉन ने नेक्स्टजेन बायोसिमिलर्स के लिए सेंडोज के साथ करार किया।
तिमाही नतीजे आज - रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2018)
Add comment