साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुनाफे में 25.53% की वृद्धि हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में रहे 7,524 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 9,445 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। लाभ में इजाफा इसकी शुद्ध आमदनी में बढ़त से हुआ, जो कि 84,189 करोड़ रुपये से 21.74% अधिक 1,02,500 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान रिलायंस का एबिटा 11,501 करोड़ रुपये से 53.3% बढ़ कर 17,627 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 13.7% के मुकाबले 17.2% रहा। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो की तिमाही दर तिमाही आधार पर आमदनी 11..9% बढ़ कर 6,879 करोड़ रुपये और 271 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 10.05 रुपये या 1.09% की मजबूती के साथ 929.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 959.00 रुपये औऱ निचला स्तर 507.03 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2018)
Add comment