साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil) के शुद्ध लाभ में 40.5% की वृद्धि हुई।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 28.07 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 39.45 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की आमदनी भी 641.17 करोड़ रुपये से 6.77% बढ़ कर 684.61 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी का एबिटा 10.7% बढ़ कर 64.07 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 33 आधार अंकों की बढ़त के साथ 9.4% रहा। उधर बीएसई में किर्लोस्कर ऑयल का शेयर शुक्रवार को 100.25 रुपये या 2.69% की वृद्धि के साथ 391.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 450.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि 321.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2018)
Add comment