साल दर साल आधार पर एशियन पेंट्स (Asian Paints) के चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 15.92% की वृद्धि दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कमाये गये 489.31 करोड़ रुपये के मुकाबले एशियन पेंट्स का मुनाफा 567.21 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 4,274.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,267.49 करोड़ रुपये रही। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटा 14.8% बढ़ कर 891.18 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.20% अधिक 20.9% रहा। उधर बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,176.70 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 1,177.00 रुपये पर खुला। करीब 10.35 बजे यह 11.85 रुपये या 1.01% की कमजोरी के साथ 1,164.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)
Add comment