
हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 194.36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।
वहीं पिछले साल की समान तिमाही में इसे 152.97 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच कंपनी की शुद्ध आय 1,622.07 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,993.53 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह साल दर साल आधार पर हैवेल्स इंडिया के तिमाही मुनाफे में 27.05% और आमदनी में 22.90% की बढ़त हुई। इसके अलावा समान अवधि मे कंपनी का एबिटा 37.5% बढ़ कर 262.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.58% की बढ़त के साथ 13.3% रहा।
बेहतर परिणामों से आज हैवेल्स इंडिया के शेयर ने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर भी छुआ। बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 552.15 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 566.00 रुपये पर खुला और 584.20 रुपये तक उछला। करीब पौने 12 बजे यह 28.55 रुपये या 5.17% की तेजी के साथ 580.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)
Add comment