साल दर साल आधार पर विजया बैंक (Vijaya Bank) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 65.45% की गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 230.28 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार विजया बैंक ने 79.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। बैंक के मुनाफे में गिरावट का मुख्य कारण इसकी आमदनी का कम होना रहा, जो कि साल दर साल आधार पर ही 3,714.37 करोड़ रुपये से 7.09% घट कर 3,450.81 करोड़ रुपये रह गयी। हालाँकि इस दौरान इसकी एनपीए 4.74% से गिर कर 3.99% रह गयी। दूसरी ओर बीएसई में विजया बैंक का शेयर 69.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 69.10 रुपये पर खुला और साढ़े 11 बजे एक तीखी उछाल के साथ 73.85 रुपये के भाव तक चढ़ा। 11.50 बजे के करीब यह 0.45 रुपये या 0.65% की बढ़त के साथ 69.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment