पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) का मुनाफा 36.07% अधिक रहा।
कंपनी को 34.65 करोड़ रुपये की तुलना में 47.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी भी 467.45 करोड़ रुपये से 6.72% बढ़ कर 498.90 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा टीटीके प्रेस्टीज का एबिटा 29% की बढ़त के साथ 71.58 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.48% अधिक 14.4 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे और आमदनी में बढ़त के बावजूद कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है। बीएसई में टीटीके प्रेस्टीज का शेयर 8,596.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 8,579.55 रुपये पर खुला। 8,307.45 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 286.25 रुपये या 3.33% की कमजोरी के साथ 8,310.00 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment