दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 87.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में इसे 39.87% कम 62.37 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मगर इस दौरान फाइजर की शुद्ध आमदनी 510.23 करोड़ रुपये से 10.52% घट कर 456.54 करोड़ रुपये रह गयी। उधर बीएसई में फाइजर का शेयर 2,110.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 2,115.00 रुपये पर खुला और 2.25 बजे के करीब 2,192.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 64.20 रुपये या 3.04% की मजबूती के साथ 2,165.00 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment