महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में रहे 16.01 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का शुद्ध लाभ 2218.85% की बढ़त के साथ 371.25 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान महिंद्रा फाइनेंशियल की शुद्ध आमदनी 1,734.56 करोड़ रुपये से 25.82% की बढ़ोतरी के साथ 2,182.45 करोड़ रुपये हो गयी। उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 507.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 523.80 रुपये पर खुला। कारोबार के मध्य में यह 523.80 रुपये तक चढ़ा औऱ 477.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 17.55 रुपये या 3.46% की कमजोरी के साथ 490.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment