खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एनसीसी, फाइजर, अशोक लेलैंड, भारत बिजली, बायोकॉन और केनरा बैंक शामिल हैं।
एनसीसी - कंपनी 30 जनवरी को क्यूआईपी के माध्यम से वित्त जुटाने पर विचार करेगी।
एवरेस्ट इंडस्ट्रीज - कंपनी को 14 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
फाइजर - दवा कंपनी फाइजर ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 87.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
अशोक लेलैंड - अशोक लेलैंड को वीआरएल लॉजिस्टिक्स से 1,200 ट्रकों का ठेका प्राप्त हुआ है।
सिटी केबल - कंपनी का तिमाही घाटा 33 करोड़ रुपये के मुकाबले 32 करोड़ रुपये रहा।
भारत बिजली - भारत बिजली का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा 189% की बढ़त के साथ 9.6 करोड़ रुपये रहा।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 18% बढ़ कर 239.1 करोड़ रुपये रहा।
बायोकॉन - बायोकॉन के तिमाही मुनाफे में 46.4% और आमदनी में 1.9% की बढ़त हुई।
केनरा बैंक - सालाना आधार पर बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा 62.1% घट कर 125.7 करोड़ रुपये रह गया।
भारत इलेट्रॉनिक्स - कंपनी का बोर्ड शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा करेगा। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
Add comment