
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने 500 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
कैपिटल फर्स्ट की डिबेंचर समिति ने गुरुवार को 10 लाख रुपये प्रति वाले 500 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये, जिन पर 8.45% की कूपन दर है। इन डिबेंचरों को एनएसई के ऋण सेगमेट पर सूचीबद्ध किया जायेगा। उधर बीएसई में गुरुवार को कैपिटल फर्स्ट का शेयर 12.40 रुपये या 1.61% की कमजोरी के साथ 758.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 902.00 रुपये और निचला स्तर 595.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2018)
Add comment