
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) के शेयर में आज गिरावट का रुख दिख रहा है।
बीएसई में हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 87.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 88.20 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी मजबूती से यह 89.00 रुपये तक चढ़ा, मगर फिर धीरे-धीरे नीचे गिरता रहा। करीब 1.25 बजे यह 0.45 रुपये या 0.52% की गिरावट के साथ 86.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। बता दें कि कंपनी का निदेशक बोर्ड 31 जनवरी क्यूआईपी के माध्यम से शेयर जारी करके धन जुटाने पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment