वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के मुनाफे में 147.76% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध लाभ 716 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,774 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 15,345 करोड़ रुपये से 16.66% की बढ़ोतरी के साथ 17,903 करोड़ रुपये रही। साथ ही जेएसडब्ल्यू स्टील का एबिटा 36.5% बढ़ कर 3,851 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 314 आधार अंकों की बढ़त के साथ 21.6% हो गया। उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 289.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 288.00 रुपये पर खुला। 294.00 रुपये का ऊपरी भाव छूने के बाद अंत में कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 0.19% की बढ़त के साथ 290.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment