
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, लार्सन ऐंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एमआरएफ शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - अशोक लेलैंड, बजाज फाइनेंस, सीएट, एमआरएफ, टाइटन, ज़ी मीडिया और पावर ग्रिड
वेदांत - वेदांत का अक्टूबर-दिसंबर मुनाफा 2,133 करोड़ रुपये से घट कर 2,053 करोड़ रुपये रह गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो - वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में लार्सन ऐंड टुब्रो के मुनाफे में 30.79% की बढ़त हुई।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का शुद्ध तिमाही लाभ 32.4% गिर कर 1,650 करोड़ रुपये रह गया।
क्वेस कॉर्प - क्वेस कॉर्प ने एचसीएल कॉम्पुटिन्फ प्रोडक्ट्स में 100% हिस्सेदारी खरीद ली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस ने साफ किया कि जियो ने कोई जियोकोइन ऐप्प नहीं पेश की।
जिंदल स्टील - कंपनी ने 1,200 करोड़ रुपये जुटाने का निर्णय लिया।
विप्रो - विप्रो ने हार्ते हैंक्स में निवेश पूरा किया।
टाइम टेक्नोप्लास्ट - टाइम टेक्नोप्लास्ट यूएई में एक नया उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)
Add comment