साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एमआरएफ (MRF) के मुनाफे में 18.19% की बढ़त हुई।
एमआरएफ का मुनाफा 288.08 करोड़ रुपये के मुकाबले 340.51 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी आमदनी 3,533.14 करोड़ रुपये से 7.51% की बढ़ोतरी के साथ 3,798.82 करोड़ रुपये हो गयी। दूसरी ओर बीएसई में एमआरएफ का शेयर 68,565.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 68,111.05 रुपये पर खुला और 1.30 बजे के करीब जोरदार उछाल के साथ 72,615.75 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे यह 3,174.10 रुपये या 4.63% की मजबूती के साथ 71,740.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)
Add comment