साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वेदांत (Vedanta) के मुनाफे में 3.89% की गिरावट आयी।
वेदांत का मुनाफा 2,133 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,053 करोड़ रुपये रहा। मगर इसकी कुल आमदनी 21,405 करोड़ रुपये से 16.48% की बढ़ोतरी के साथ 24,934 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं वेदांत का एबिटा 15.3% की बढ़त के साथ 6,763 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 30.2% से घट कर 27.8% रह गया। दूसरी ओर बीएसई में वेदांत का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 339.50 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 345.80 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 3 बजे यह 0.60 रुपये या 0.18% की मामूली बढ़त के साथ 340.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)
Add comment