साल दर साल आधार पर अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की जनवरी बिक्री में 21.7% की वृद्धि हुई।
जनवरी 2017 में बेचे गये कुल 14,872 वाहनों के मुकाबले जनवरी 2018 में कंपनी ने 18,101 इकाइयाँ बेची। इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 13,643 इकाई से बढ़ कर 12,056 इकाई रही।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 125.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 127.85 रुपये पर खुला, जो आज इसका ऊपरी स्तर भी रहा। कारोबार के अंत में यह 2.50 रुपये या 1.98% की कमजोरी के साथ 123.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)
Add comment