खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीवीएस मोटर, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे आज - बजाज ऑटो, गोदरेज प्रॉपर्टीज, हिंडाल्को, आइनॉक्स विंड, एमआरपीएल, आरपीजी लाइफ, टाटा ग्लोबल, 3 एम इंडिया, आदित्य बिड़ला फैशन, बीएसई, डालमिया भरत, डीएफएम फूड्स, फ्यूचर लाइफस्टाइल फ़ैशन, गायत्री शुगर्स, जीएसके फार्मा, गुजरात गैस, गुजरात होटल, जिंदल ड्रिलिंग, मिर्जा इंटरनेशनल, सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर, टाटा मेटालिक्स, टाटा टेलीसर्विसेज, थॉमस कुक, व्हर्लपूल, हाई-टेक गियर्स, टीटीके हेल्थकेयर
कमिंस - तिमाही मुनाफा 13% घट कर 172 करोड़ रुपये रह गया।
सीसीएल प्रोडक्ट्स - कंपनी की आमदनी 5% घट कर 274 करोड़ रुपये और मुनाफा 11% गिर कर 40 करोड़ रुपये रह गया।
टीवीएस मोटर - कंपनी की जनवरी बिक्री 31% बढ़ कर 2.71 लाख इकाई रही।
आयशर मोटर्स - सालाना आधार पर रोयल एन्फील्ड की जनवरी बिक्री 31% की बढ़त के साथ 77,878 इकाई रही।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स की कुल जनवरी बिक्री साल दर साल आधार पर 25.5% अधिक 64,341 इकाई रही।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा की जनवरी की कुल वाहन बिक्री 32% की बढ़त के साथ 52,048 इकाई रही।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का निदेशक समूह 5-9 फरवरी के बीच बैठक करेगा, जिसमें घरेलू वित्त जुटाने पर विचार होगा।
ल्युपिन - कंपनी ने एक नयी दवा अमेरिकी बाजार में पेश की। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment