साल दर साल आधार पर वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जनवरी बिक्री में 43% की उछाल दर्ज की गयी।
जनवरी 2017 में 41,428 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में टाटा मोटर्स ने कुल 59,441 वाहन बेचे। इनमें कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 28,521 इकाई से 38% बढ़ कर 39,386 इकाई, घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 12,907 इकाई से 55% अधिक 20,055 इकाई और निर्यात (वाणिज्यिक वाहन) 5% की वृद्धि के साथ 4,900 इकाई रहा।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 394.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 391.00 रुपये पर खुला। 11 बजे के करीब यह 1.65 रुपये या 0.42% की गिरावट के साथ 393.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment