साल दर साल आधार पर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की जनवरी बिक्री में 46% की वृद्धि दर्ज की गयी।
जनवरी 2017 में 2,41,917 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में बजाज ऑटो ने कुल 3,53,147 वाहन बेचे। इनमें कंपनी की घरेलू बिक्री 1,35,188 इकाई से 50% बढ़ कर 2,02,193 इकाई और निर्यात 1,06,729 इकाई के मुकाबले 41% की वृद्धि के साथ 3,53,147 इकाई रहा।
उधर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 3,409.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 3,413.00 रुपये पर खुला। बाजार में गिरावट के बीच 11.20 बजे के करीब यह 49.20 रुपये या 1.44% की गिरावट के साथ 3,360.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment