पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले मौजूदा कारोबारी साल की समान अवधि में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के मुनाफे में 3.72% की वृद्धि हुई।
बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 976.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,013.16 करोड़ रुपये हो गया। इसी बीच कंपनी की कुल आमदनी 5,672.82 करोड़ रुपये से 32.35% की वृद्धि के साथ 6,595.22 करोड़ रुपये हो गयी। साल दर साल आधार पर ही बजाज ऑटो का एबिटा 18% की बढ़त के साथ 1,231.34 करोड़ रुपये, जबकि एबिटा मार्जिन 1.27% घट कर 19.3% रह गया। बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 3,409.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 3,413.00 रुपये पर खुला और 3,472.60 रुपये तक चढ़ा। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 174.70 रुपये या 5.12% की कमजोरी के साथ 3,234.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment