
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जेगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की जनवरी बिक्री में साल दर साल आधार पर 3% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने जनवरी 2017 में बेची गयी 47,693 इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में जेगुआर लैंड रोवर की 49,066 इकाइयाँ बेचीं, जिनमें जेगुआर की बिक्री 13,949 इकाई से 0.8% अधिक 14,066 इकाई और लैंड रोवर की बिक्री 33,744 इकाई से 4% की बढ़त के साथ 35,000 इकाई रही। जेएलआर की बिक्री चीन में 14% बढ़ी, जबकि सख्त व्यापार स्थितियों के कारण यूके में 4% और यूरोप में 9% घट गयी। वहीं मेक्सिको, भारत और ब्राजील जैसे विदेशी बाजारों में जेएलआर की 9% अधिक 6,551 इकाइयाँ बिकी। उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 374.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 388.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 6.50 रुपये या 1.74% की मजबूती के साथ 380.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment