वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में स्पाइसजेट (Spicejet) की आमदनी और मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।
विमानन कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,670.19 करोड़ रुपये से 26.48% की बढ़त के साथ 2,112.60 करोड़ रुपये रही, जबकि शुद्ध लाभ 180.74 करोड़ रुपये से 32.50% अधिक 239.49 करोड़ रुपये रहा। गौरतलब है कि स्पाइसजेट के मुनाफे में लगातार 12वीं तिमाही में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को सरकारी योजना उड़ान चरण-2 में 20 रूट मिले, जबकि प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर आमदनी 14% बढ़ी। बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 129.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 132.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 138.50 रुपये तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 7.45 रुपये या 5.76% की बढ़त के साथ 136.80 रुपये के स्तर पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment