साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) के मुनाफे में 31.65% की बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 57.14 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 75.23 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कल्पतरु पावर की शुद्ध आमदनी 1,157.58 करोड़ रुपये से 22.44% की बढ़त के साथ 1,417.37 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 27.7% अधिक 151.97 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 17 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 10.7% हो गया।
इसके बाद बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 448.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 454.95 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब यह 8.35 रुपये या 1.86% की तेजी के साथ 457.30 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)
Add comment