जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का शेयर बीएसई में 3% से ज्यादा बढ़त बनाये हुए है।
कंपनी ने जनवरी में क्रुड स्टील उत्पादन के आँकड़े पेश कर दिये हैं, जिसमें साल दर साल आधार पर 5% की बढ़त हुई है। जनवरी 2017 में 13.6 लाख टन के मुकाबले 2018 के समान महीने में जेएसडब्ल्यू स्टील ने 14.6 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। इनमें रोल्ड उत्पाद (सपाट) 10.3 लाख टन के मुकाबले 2% कम 10.1 लाख टन रहे, जबकि रोल्ड उत्पाद (लंबे) 3 लाख टन से 24% की वृद्धि के साथ 3.7 लाख टन रहे।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 290.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 291.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 301.45 रुपये तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 11.40 रुपये या 3.93% की बढ़त के साथ 301.45 रुपये के भाव पर ही लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)
Add comment