साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एबीबी इंडिया (ABB India) का मुनाफा 5.34% अधिक रहा।
2016 की इसी अवधि में 162.81 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2017 के समान समय में 171.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एबीबी की शुद्ध आमदनी में भी बढ़त हुई। कंपनी की आमदनी 2,604.19 करोड़ रुपये से 5.20% अधिक 2,739.79 करोड़ रुपये रही। साथ ही एबीबी का एबिटा 1.4% बढ़ कर 293.70 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 99 आधार अंकों की गिरावट के साथ 10.6% रह गया।
उधर बीएसई में एबीबी का शेयर 1,598.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,565.45 रुपये पर खुला है। इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,744.40 रुपये और निचला स्तर 1,170.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment