सरकारी स्टील उत्पादक कंपनी सेल (SAIL) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 43.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 794.84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसी बीच सेल की शुद्ध आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई। कंपनी की शुद्ध आमदनी 12,619.65 करोड़ रुपये से 21.42% की बढ़त के साथ 15,323.65 करोड़ रुपये रही। बेहतर तिमाही नतीजों से सेल के शेयर में भी आज मजबूती आयी है। बीएसई में सेल का शेयर 86.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 85.40 रुपये पर खुला है। लाल निशान में शुरुआत के बाद इसमें खरीदारी देखने को मिल रही है। करीब 9.35 बजे यह 5.00 रुपये या 5.81% की मजबूती के साथ 91.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment