
गुरुवार को सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति की बैठक हुई।
अपनी बैठक में समिति ने 10 रुपये प्रति वाले 600 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने का निर्णय लिया, जिन पर 11.95% की कून दर है। 08 फरवरी 2021 को परिपक्व होने वाले इन डिबेंचरों को बीएसई पर सूचीबद्ध किया जायेगा। दूसरी तरफ बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 425.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 411.70 रुपये पर खुला। करीब 1.30 बजे सैटिन क्रेडिटकेयर के शेयरों में 3.00 रुपये या 0.71% की गिरावट के साथ 422.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment