2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में महानगर गैस (Mahanagar Gas) का मुनाफा 25.23% अदिक रहा।
कंपनी ने 99 करोड़ रुपये के मुकाबले 123.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। साथ ही महानगर गैस की शुद्ध आमदनी भी 554.34 करोड़ रुपये से 15.13% की वृद्धि के साथ 638.25 करोड़ रुपये रही। दूसरी ओर कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किये, जिस वजह से आज बेहतर परिणामों का लाभ इसके शेयर पर नहीं पड़ा। शेयर बाजार में गिरावट के कारण महानगर गैस पर कापी दबाव देखने को मिला।
बीएसई में महानगर गैस का शेयर 979.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 975.95 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.05 रुपये या 0.32% की कमजोरी के साथ 974.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment