
वी2 रिटेल (V2 Retail) ने हरिद्वार (उत्तराखंड) और देवगढ़ (झारखंड) में दो नये स्टोर खोले हैं।
इसके साथ ही कंपनी के कुल रिटेल स्टोरों की संख्या 48 हो गयी है।
उधर बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर शुक्रवार को 13.10 रुपये या 3.36% की कमजोरी के साथ 376.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 555.45 रुपये और निचला स्तर 166.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2018)
Add comment