साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के मुनाफे में 19.60% की बढ़ोतरी हुई।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 220.44 करोड़ रुपये के मुकाबले 263.65 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की कुल आमदनी 2,392.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.81% अधिक 2,603.42 करोड़ रुपये रही। संचालन के लिए ब्रिटानिया के व्यय में भी बढ़ोतरी हुई। कंपनी के कुल व्यय 2,072.43 करोड़ रुपये से 6.37% बढ़ कर 2,254.04 करोड़ रुपये के रहे।
उधर बीएसई में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 131.70 रुपये या 2.84% की मजबूती के साथ 4,766.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 4,963.70 रुपये औऱ निचला स्तर 3,052.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)
Add comment