पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में पावर फाइनेंस (Power Finance) के मुनाफे में 21.53% की गिरावट दर्ज की गयी।
पावर फाइनेंस का मुनाफा 1,949.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,604.43 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान पावर फाइनेंस की शुद्ध आमदनी 7,010.17 करोड़ रुपये से 11.63% घट कर 6,194.77 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में पावर फाइनेंस का शेयर सोमवार को 2.05 रुपये या 1.87% की मजबूती के साथ 111.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 169.00 रुपये औऱ निचला स्तर 105.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)
Add comment