भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) द्वारा अपने मुम्बई विद्युत व्यापार को अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को बेचने की मंजूरी दे दी है।
दोनों कंपनियों के बीच दिसंबर 2017 में 18,800 करोड़ रुपये मूल्य का यह सौदा हुआ था, जिसके मार्च 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है।
दूसरी ओर बीएसई में सोमवार को रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 472.80 रुपये का ऊपरी भाव छूने के बाद कारोबार के अंत में 8.15 रुपये या 1.80% की मजबूती के साथ 460.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 630.00 रुपये और निचला स्तर 390.60 रुपये रहा है। साथ ही अदाणी ट्रांसमिशन 5.55 रुपये या 2.71% की मजबूती के साथ 210.30 रुपये के स्तर पर रहा। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)
Add comment