खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें गेल, बैंक ऑफ इंडिया, फोर्टिस हेल्थकेयर, जेके टायर, आइडिया सेल्युलर और ग्रासिम शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आइडिया सेल्युलर, कॉक्स ऐंड किंग्स, एनसीसी, एनडीटीवी, पुंज लॉयड, अपोलो हॉस्पिटल्स, भूषण स्टील और बल्लारपुर इंडस्ट्रीज
गेल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 28.4% की बढ़त के साथ 1,262.2 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक को तीसरी तिमाही में 2,341.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
फोर्टिस हेल्थकेयर - वित्तीय नतीजे न प्रस्तुत करने के लिए बीएसई ने कंपनी 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज - ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का तिमाही मुनाफा 19.6% की बढ़त के साथ 263.6 करोड़ रुपये रहा।
हिंदुजा वेंचर्स - साल दर साल आधार पर कंपनी की शुद्ध आमदनी 25% बढ़ कर 65 करोड़ रुपये और लाभ 8% घट कर 33 करोड़ रुपये रह गया।
जेके टायर - आमदनी 15% अधिक 2123 करोड़ रुपये और मुनाफा 88% गिर कर 10 करोड़ रुपये रह गया।
आईडीबीआई बैंक - सेबी ने आईडीबीआई बैंक की मुम्बई स्थित प्रॉपर्टी खरीदी।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी ने टुंगा में खदान संचालन शुरू किया।
मैक्स लाइफ - आईडीबीआई फेडरल लाइफ को खरीदने के लिए मैक्स लाइफ प्रमुख कंपनी बन कर सामने आयी।
आइडिया सेल्युलर - आइडिया सेल्युलर ने शेयर आवंटित करके 3,250 करोड़ रुपये जुटाये। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment