इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 971.11 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
वहीं पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में बैंक को 554.44 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसी बीच बैंक की कुल आमदनी 5,599.50 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.59% घट कर 5,062.38 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही इंडियन ओवरसीज बैंक का सीएएसए अनुपात 36.19% से घट कर 36%, कुल जमा 2,10,861 करोड़ रुपये से 2.71% की बढ़त के साथ 2,16,592 करोड़ रुपये, शुद्ध ब्याज आय 4,878.40 करोड़ रुपये से घट कर 4,254.69 करोड़ रुपये और कुल व्यय 7.74% कम हुए।
उधर बीएसई में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 21.85 रुपये पर खुला। सवा 10 बजे के करीब 22.25 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इसमें कमजोरी आयी। करीब साढ़े 12 बजे बैंक के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.46% की हल्की गिरावट के साथ 21.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment