एबीबी इंडिया (ABB India) ने नयी दिल्ली में स्थित नीति आयोग (NITI Aayog) के परिसर में ई-वाहन पास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है।
कंपनी ने 50 किलोवाट फास्ट चार्जिंग स्टेशन एबीबी टेर्रा 53 की स्थापना की है, जहाँ एक ई-वाहन को 30 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है।
दूसरी ओर बीएसई में एबीबी इंडिया का शेयर 1,571.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,580.80 रुपये पर खुला और 1,586.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 17.25 रुपये या 1.10% की कमजोरी के साथ 1,554.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment