खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, अंबुजा सीमेंट्स और सीएंट शामिल हैं।
अरबिंदो फार्मा, अंबुजा सीमेंट्स और बॉश को 2 अप्रैल से निफ्टी 50 से बाहर होंगे।
बजाज फिनसर्व, ग्रासिम और टाइटन को 2 अप्रैल से निफ्टी 50 में शामिल किया जायेगा।
सीमेंस - बोर्ड ने मोबिलिटी डिवीजन और रेल ट्रैक्शन ड्राइव व्यवसाय की बिक्री को मंजूरी दी।
इलाहाबाद बैंक - रोटोमैक में 516.79 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है, जिसे एनपीए के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
वर्धमान स्पेशल स्टील्स - क्यूआईपी के जरिये 35,72,000 शेयरों को 140 रुपये प्रति शेयर पर जारी करने की मंजूरी दी।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी ने डिबेंचर जारी करके 102 करो़ड़ रुपये जुटाये।
सीएंट - कंपनी ने गैर-रिहाइशियों के लिए निवेश सीमा 100% से घटा कर 49% कर दी।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने सफाई दी है कि रोटोमैक के ऋण को 2015-16 में एनपीए घोषित कर दिया गया है।
यूको बैंक - बैंक ने केंद्र सरकार को 6,507 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
जेएम फाइनेंशियल - कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू में 32% हिस्सेदारी घटायेगी।
ड्रेजिंग कॉर्प - कंपनी का स्टाफ सरकारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए उत्सुक है। (शेय़र मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment