
जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) का शेयर 9% से अधिक गिर गया है।
खबर है कि कंपनी के प्रमोटरों ने 7.5 करोड डॉलर की अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। खबरों के अनुसार दिसंबर 2017 की समाप्ति पर प्रमोटरों का कंपनी में 19.21% हिस्सा था।
बीएसई में जुबिलेंट लाइफ का शेयर 992.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 974.00 रुपये पर खुला और 888.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 11.40 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 91.05 रुपये या 9.18% की कमजोरी के साथ 901.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)
Add comment