देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र (Waste Management Plant) स्थापित किया है।
मुम्बई में 5,000 वर्ग फीट में फैसे इस संयंत्र से हरित उद्यानकृषि संबंधित कचरे को ईंधन ब्रीकेट में तब्दील किया जायेगा। गोदरेज प्रॉपर्टीज का यह संयंत्र इसकी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) का हिस्सा है।
उधर बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 776.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 781.65 रुपये पर खुला और साढ़े 10 बजे के करीब 790.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 4.65 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 780.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)
Add comment