
एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) की विलय योजना फिलहाल रद्द हो गयी है।
खदान संपत्तियों के हस्तांतरण में निर्धारित सीमा होने के कारण योजना को टाल दिया गया है। दोनों कंपनियों ने पिछले साल मई में विलय योजना का ऐलान किया था। विलय होने पर बनने वाली कंपनी की वार्षिक क्षमता 6.3 करोड़ होती। विलय टल जाने की खबर से दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी है।
बीएसई में एसीसी का शेयर 1,663.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,651.10 रुपये खुला है। करीब 10.50 बजे यह 25.30 रुपये या 1.52% की कमजोरी के साथ 1,638.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं अंबुजा सीमेंट्स 262.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 258.00 रुपये पर खुल कर 10.25 रुपये या 3.91% की गिरावट के साथ 252.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)
Add comment