प्रमुख दो और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने वित्त वर्ष 2018-19 में हाल ही में बाजार में उतारी गयी एनटॉर्क 125 (Ntorq 125) की 2 लाख इकाइयाँ बेचने का लक्ष्य रखा है।
इससे कंपनी के पूरे स्कूटर गति मिलने की संभावना है। युवाओं के ध्यान में रखते हुए एनटॉर्क 125 टीवीएस रेसिंग पेडिग्री के आधार पर तैयार की गयी है। उधर बाजार में गिरावट के कारण टीवीएस मोटर का शेयर भी दबाव में है। बीएसई में 675.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 680.00 रुपये पर खुल कर इसमें गिरावट आयी है। करीब साढ़े 10 बजे य़ह 0.80 रुपये या 0.12% की हल्की कमजोरी के साथ 675.00 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment