
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, रिलायंस पावर, टाटा पावर और भारती एयरटेल शामिल हैं।
केनरा बैंक - आरपी इन्फोसिस्टम के खिलाफ शिकायत केवल एक संशोधित शिकायत है।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक गीतांजलि जेम्स के लिए कार्यशील पूँजी संघ का एक हिस्सा है।
टाटा पावर - बीपीटी और टीपीसी-जी के बीच पीपीए की वैधता एक वर्ष के लिए बढ़ा दी गयी है।
रिलायंस पावर - रिलायंस पावर ने 2000 करोड़ रुपये के क्यूआईपी को मंजूरी दी।
एमओआईएल - एमओआईएल ने मैंगनीज अयस्क के विभिन्न ग्रेड के लिए कीमतों में संशोधन किया।
एलऐंडटी इन्फोटेक - कंपनी के प्रमोटरों ने न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी को पूरा करने के लिए शेयरों की बिक्री कर दी।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी घट कर 0.77% रह गयी।
भारती एयरटेल - कंपनी की टावर व्यापार से बाहर निकलने की योजना।
अशोक बिल्डकॉन - मैक्वेरी को 9,700 करोड़ रुपये की टीओटी परियोजना मिली।
इंडियाबुल्स रियल - कंपनी ने सिंगापुर ट्रस्ट में फैरेलन की हिस्सेदारी खरीदेगी।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी एनएचएआई से 5,390 करोड़ रुपये का ठेका मिला। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment