
फरवरी 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री में 15% बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी ने वाहनों की 1,30,280 इकाइयों के मुकाबले 1,49,824 इकाइयाँ बेचीं। इसमें मारुति की घरेलू बिक्री 1,20,735 इकाई से 14.2% अधिक 1,37,900 इकाई और निर्यात 9,545 इकाई से 24.9% बढ़ कर 11,924 इकाई रहा। इसके अलावा कंपनी के यात्री वाहनों में 17.3% और कॉम्पैक्ट वाहनों में 38.7% की बढ़त हुई। हालाँकि बेहतर बिक्री नतीजों का मारुति सुजुकी के शेयर भाव पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 8,873.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 8,873.25 रुपये पर खुला। करीब पौने 12 बजे यह 38.15 रुपये या 0.43% की कमजोरी के साथ 8,835.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment