साल दर साल आधार पर एस्कॉर्ट्स (Escorts) की फरवरी ट्रैक्टर बिक्री में 52.2% का इजाफा हुआ।
कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री फरवरी 2017 में 4,247 इकाई से बढ़ कर 2018 के समान महीने में 6,462 इकाई रही। इनमें घरेलू स्तर पर एस्कॉर्ट्स ने 4,104 इकाइयों के मुकाबले 53.4% अधिक 6,295 इकाई बेचीं। वहीं कंपनी का निर्यात 143 इकाई की तुलना में 16.8% की वृद्धि के साथ 167 इकाई रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 890.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 902.00 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में 910.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इसमें काफी गिरावट देखी गयी है। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 3.30 रुपये या 0.37% की कमजोरी के साथ 887.60 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment