साल दर साल आधार पर एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की फरवरी बिक्री में 15.7% की गिरावट दर्ज की गयी।
फरवरी 2017 में 1,145 इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने कुल 965 वाहन बेचे। सालाना आधार पर ही कंपनी की जनवरी बिक्री में भी 6.4% की गिरावट दर्ज की गयी थी।
उधर बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर आज शुरू से ही कमजोर स्थिति में रहा है। 817.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 815.00 रुपये पर खुलने के बाद यह सत्र के मध्य में 800.40 रुपये के निचले भाव तक फिसला। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 17.00 रुपये या 2.08% की गिरावट के साथ 800.40 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment